प्रेस नोट
आजमगढ़ 28 जनवरी– कोविड-19 के नये वैरियंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आयुष मंत्रायल भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में ड्यूटी में लगे जनपद के समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स/हेल्थ वर्कर्स, समस्त मतदान कर्मियों, पुलिस एवं होम गार्डस, समस्त राजस्व कर्मी, चिकित्साधिकारी, आशा, एएनएम, जीएनएम, चतुर्थ चिकित्सालय श्रेणी स्टाफ, फार्मेसिस्ट लैब टेक्निशियन तथा होम आइसोलेशन एवं कोविड-19 के सम्भावित लक्षणों वाले व्यक्यिं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष मिशन आयुर्वेद विभाग उत्तर प्रदेश के आदेश व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आजमगढ़, डॉ0 अक्षय लाल द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्णतः पालन करते हुए “आयुष रक्षा किट“ का वितरण कराया जा रहा है। उक्त आयुष रक्षा किट सभी के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारीगर सिद्ध होगा।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने वाली “आयुष रक्षा किट“ में च्वनप्राश, आयुष काढ़ा, संशमनी वटी एवं अणु तैल आदि आयुर्वेदिक गुणकारी औषधियॉ सम्मिलित हैं।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-28-01-2022—–