मीरजापुर : पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा, थाना लालगंज व अहरौरा पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया गया एरिया डॉमिनेशन/ फ्लैग मार्च —
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 28.01.2022 को प्र0नि0 राजेश कुमार थाना को0कटरा, उ0नि0 हरिकेश राम चौकी प्रभारी डंकीनगंज, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी द्वारा पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ लालडिग्गी, इमामबाड़ा, के0बी0पी0जी0कॉलेज रोड मुसफ्फरगंज, टेढ़ीनीम, बूढ़ेनाथ बाबा रोड, गुरहटी चौराहा, तुलसी चौक, डंकीनगंज, मुकेरीबाजार, रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड होते हुए गणेशगंज, संगमोहाल में तथा प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया थाना लालगंज, उ0नि0 राकेश सिंह चौकी प्रभारी दुबार कलां, उ0नि0 इन्दूभूषण मिश्र चौकी प्रभारी लहंगपुर, उ0नि0 दयाशंकर ओझा चौकी प्रभारी संतनगर व व0उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ लहंगपुर, कस्बा बाजार लालगंज, दुबार कलां, पतार कलां, अंधिया , देवरी कटैया , रैकल , कोठी खुर्द , नेवादा में तथा उ0नि0 संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा पुलिस टीम व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ग्रामसभा खोराड़ीह, चित विश्राम, प्राथमिक विद्यालय खोराडीह, सेमरा बरहो, प्राथमिक विद्यालय सेमरा बरहों, खटखरिया, कंपोजिट विद्यालय खटखरिया में फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot