ओम चन्द शर्मा | गोंडा |
गोंडा के कंधरा देवी गांव के एक घर मे एक विवाहिता का शव सरिये से लटकता हुआ मिला …. जिसकी सूचना घर वालों ने पुलिस को दी …. सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के भाई और पिता द्वारा ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है …. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के भाई ने बताया कि उसने अपने बहन की शादी कुछ वर्ष पहले अरविंद के साथ की थी …. शादी के बाद से ससुराल की तरफ से नकद व मोटरसाइकिल की मांग लगातार की जा रही थी जिसको लेकर लगातार उसकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। इस मामले पर एएसपी महेंद्र कुमार ने कहा कि तहरीर के अनुसार दहेज हत्या का मुकदमा दर्जकर लिया गया है ..