आजमगढ़ : साइबर अपराधी गैंग का सदस्य गिरफ़्तार,पुलिस कर्मियों को भी बनाया था शिकार

शैलेंद्र शर्मा | आजमगढ़ |

आजमगढ़। लोगों के फेसबुक एकाउंट हैक कर पेटीएम के माध्यम से रूपया जमा कराने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने रोडवेज स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का दावा है कि प्रदेश का मथुरा व राजस्थान के भरतपुर जिले में सैकड़ो की संख्या में नवयुवक इस तरह के अपराध को कर रहे है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में फेसबुक आईडी हैक कर फ्रेंडलिस्ट में जाकर लोंगो को बीमारी आदि के बहाने पेटीएम में रूपया जमा कराते थे। जिले में इस गैंग के करीब 50 लोग शिकार हुए है । जिसमें समाज कल्याण अधिकारी सहित एक दर्जन से ऊपर पुलिस कर्मी भी शामिल है। शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया। छानबीन में यह बात प्रकाश में आयी कि हरियाणा का पलवल, राजस्थान का भरतपुर और उत्तर प्रदेश का मथुरा जिले में इस तरह के अपराध करने की पूरी पाठशाला चलती है। इस पाठशाला में करीब सैकड़ो नौजवान इस तरह के अपराध को अंजाम देते है। पुलिस ने रोडवेज के समीप एक होटल से इस गिरोह के एक सदस्य इरफान पुत्र हक्कू निवासी नंगला, किशुनपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मथुरा जिले के ही चार आरोपी फरार हो गये। पुलिस की टीमें इनकी गिरफ्तारी में जुटी है।