आजमगढ़: मण्डलायुक्त की समीक्षा बैठक में आज़मगढ़ एवं बलिया के पीडी को मिली चेतावनी

ब्यूरो रिपोर्ट |आजमगढ़ | 

आज़मगढ़ मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने आम जन की सुविधाओं के दृष्टिगत पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों के क्रियान्वयन में जहाॅं लापरवाही बरतने पर जनपद आज़मगढ़ एवं बलिया के परियोजना निदेशक, डीआरडीए को चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया है वहीं जनपद मऊ में प्रगति काफी अच्छी मिलने पर वहाॅं के परियोजना निदेशक के कार्यों की प्रशंसा की है। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने बुधवार को देर सायं अपने कैम्प कार्यालय पर पूर्वांचल विकास निधि के कार्यों की समीक्षा के दौरान पाया कि इस निधि के अन्तर्गत विगत वर्षों के आज़मगढ़ में 114 कार्य पूर्ण एवं 72 कार्य अपूर्ण हैं, जिसमें सबसे अधिक 48 कार्य यूपी सिड्को के स्तर पर पूर्ण होना अवशेष है। इसी प्रकार बलिया में 189 कार्य पूर्ण एवं 73 कार्य अपूर्ण हैं। यहाॅं सबसे अधिक 35 कार्य जिला पंचायत के एवं 15 कार्य ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के स्तर पर अपूर्ण हैं। जनपद मऊ में मात्र 7 कार्य अपूर्ण है