नई दिल्ली – कर्नाटक में पिछले कई दिनों से हिजाब विवाद चल रहा है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं लगातार इस विवाद के बढ़ने पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी मामले पर गीतकार जावेद अख्तर, ऋचा चड्ढा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया और हिजाब का समर्थन करने वालों के लिए सलाह दी थी, जिसके बाद उनके इस रिएक्शन पर एक्ट्रेस शबाना आजमी रिएक्ट किया है।
दरअसल हाल ही में जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर कहा था ‘मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के समर्थन में नहीं रहा हूं। मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन साथ ही मेरे पर इन गुंडों की भीड़ के लिए अवमानना के अलावा और कुछ नहीं है, जो लड़कियों के को डराने-धमकाने की असफल कोशिश कर रहे हैं। क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है। ये अफसोसजनक है’।
वहीं कंगना रनौत, जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद उनसे भिड़ गईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेखक आनंद रंगनाथन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो तस्वीरे हैं। पहली तस्वीर साल 1973 में ईरान की महिलाओं की, जो बिकिनी में नजर आ रहीं हैं और दूसरी अब की जिसमें महिलाएं बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं।
कर्नाटक हिजाब विवाद पर भड़के जावेद अख्तर, पूछा- क्या यही मर्दानगी दिखाने का तरीका है? मिले ऐसे जवाब
इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है ‘अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ… खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें’।
कंगना रनौत के इस पोस्ट का जवाब देते हुए अभिनेत्री शबाना आजमी ने उनका पोस्ट शेयर करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा ‘अगर मैं गलत हूं तो मुझे बताइए लेकिन अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो पाया था कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है?’
बता दें, कर्नाटक में कई दिनों से स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहनकर अंदर प्रवेश करती हुई नजर आती है। इस लड़की को देख पीछे से छात्रों की भीड़ उसकी ओर बढ़ती है और लड़की के सामने आकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगती है। जिसके बाद लड़की भी ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाकर जवाब देती हुई देखे देती है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा दिया है