आजमगढ़ : छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की त्रुटियों के सुधार हेतु 21 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं
मीडिया सेल
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय
आजमगढ़
प्रेस नोट
आजमगढ़ 18 फरवरी– जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की त्रुटियों के सुधार हेतु 21 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए सस्पेक्ट डाटा छात्रों व शिक्षण संस्थाओं की लॉगिन पर परीक्षण उपरान्त एनआईसी मुख्यालय लखनऊ की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है। छात्र/छात्राएं अपनी लॉगिन से दिनांक 21 फरवरी 2022 तक त्रुटियों को सुधार करते हुए पुनः आनलाईन आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के उपरान्त समस्त वांछित संलग्नकों सहित दिनांक 24 फरवरी 2022 तक संस्था पर जमा किया जाना है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजमगढ़ द्वारा जनपद के समस्त दशमोत्तर छात्र/छात्राओं व शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया गया है कि दिनांक 21 फरवरी 2022 तक संदेहास्पद डाटा में सुधार करते हुए फाइनल सबमिट करा दिया जाये, ताकि शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति की अग्रसारण की कार्यवाही की जा सके।
—–जि0सू0का0-आजमगढ़-18.02.2022——-