रोशन लाल|आज़मगढ़|
आज़मगढ़ जिला के रौनापार थाना छेत्र के पटेल इंटर कालेज उरदिहा में गोवर्धन जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित दहेज रहित सामूहिक विवाह में गंगा जमुनी की तहजीब उस समय देखने को मिली जब इस हिन्दू विवाह में मुस्लिम परिवार ने भी अपने बेटे बेटियों का विवाह कराया। इस विवाह में तीन जोड़े मुस्लिम दूल्हे दुल्हन का निकाह हुआ। इस मौके मौलाना सदरुद्दीन ने दुल्लाह दुल्हन का निकाह पढ़ाया तो हाफिज दानिस फलाही ने दूल्हा दुल्हन के लिए दुआ मांगी। ओर संस्कृति में श्लोक तथा अरबी में आयत पढ़ कर अल्लाह और भगवान को एक बताया।