शैलेंद्र शर्मा |आज़मगढ़|
आज़मगढ़ होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर तिराहे से लेकर तकिया, पहाड़पुर, पुरानी कोतवाली, चौक जैसे शहर कोतवाली के प्रमुख क्षेत्रों में अधिकारियों के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च के साथ किया फूट पेट्रोलिंग। अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और कोतवाल के साथ ही संबंधित क्षेत्रों के चौकी इंचार्ज भी रहे मौजूद। आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने और अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई।