रोशन लाल| आज़मगढ़|
आज़मगढ़ जिला के जीयनपुर कोतवाली के धनछुला गांव में श्री लछमी नारायण यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है वृहस्पतिवॉर को प्रातः काल कलश यात्रा निकाली जगी यह जानकारी यज्ञ के पदधिकारी राम कुमार सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि इसमें मथुरा वृंदा वन के कलाकारों की प्रसिद्ध रासलीला दिखयी जाएगी तथा विराट सन्त सम्मेलन होगा।