यू0पी0 बोर्ड की कक्षा 10 एवं कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा के सन्दर्भ में बैठक शिब्ली कालेज में 11 मार्च को

आजमगढ़ 08 मार्च– जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ वीके शर्मा ने अवगत कराया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद यू0पी0 बोर्ड प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2022 की कक्षा 10 एवं कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा के सन्दर्भ में आनलाइन पोर्टल पर कक्ष निरीक्षक/मूल्यांकन परीक्षको हेतु शिक्षको का शत प्रतिशत सभी स्कूलों द्वारा डाटा अपलोड करने के संबंध में, अवशेष दिव्यांग प्रमाण पत्र अपलोड करने के संबंध में, विद्यालयों द्वारा प्रवेश पत्र हेतु छात्र/ छात्राओं के मिसिंग फोटो को अपलोड करने हेतु समीक्षा बैठक संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ की अध्यक्षता में शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ में दिनांक 11 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 10 से 11 बजे के बीच वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक की जायेगी। अपरान्ह् 1 से 2 बजे के बीच राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक की जायेगी।
उपरोक्त बैठक की नियत तिथि एवं समय पर उपरोक्त उल्लिखित सूचना के साथ समस्त प्रधानाचार्यगण समय सारिणी के अनुसार स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।

—–जि0सू0का0-आजमगढ़-08.03.2022——-

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot