आजमगढ़ : 10 मार्च को जिले में कौन से रूट डायवर्जन किये जायेंगे, देखे विस्तार से

रूट डायवर्जन

आगामी दिनांक 10 मार्च 2022 को होने वाली सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा की मतगणना के लिए , सुव्यवस्थित व सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 10 मार्च 2022 को सुबह 6 बजे से निम्न रूट डायवर्जन कराया जाएगा

1. वाराणसी की तरफ से आज़मगढ़ आने वाले भारी वाहन (ट्रक) मोहम्मद पुर से बाएं मुड़कर फरिहा चौक होते हुए निजामाबाद से मदुरी थाना क्षेत्र कंधरापुर से होते हुए अपने गंतव्य को जाएगी।
2. सरायमीर की तरफ से फरिहा चौक होते हुए चेकपोस्ट रानी की सराय होते हुए आज़मगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन फरिहा चौक से दाहिने बाए मुड़कर अपने गंतव्य को जाएगी।
3. चेकपोस्ट रानी की सराय से आज़मगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन आज़मगढ़ न आकर मोहम्मद पुर की तरफ जाएगी।
4. विश्वकर्मा तिराहे से बेलइसा रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले भारी वाहन सीधे न जाकर विश्वकर्मा तिराहे से बाएं मुड़ कर हुसैनगंज होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे।
5. वाराणसी की तरफ से पी जी आई चक्रपान पुर की तरफ आने वाले भारी वाहन खरिहानी चौराहे से चिरैयाकोट रोड पर व देवगांव रोड पर डायवर्जन किया जाएगा।