आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारियों की हुई तैनाती

प्रेस नोट
आजमगढ़ 13 मार्च– जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि आजमगढ़ मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है l
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिसके अंतर्गत कार्मिक व प्रशिक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला को नोडल अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय एवं अनुदेशक राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ कुलभूषण सिंह को सहायक नोडल अधिकारी, परिवहन हेतु अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह को नोडल अधिकारी तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एस के सिंह एवं जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर को सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचक नामावली हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी तथा समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को सहायक नोडल अधिकारी, निर्वाचन सामग्री, प्रपत्र एवं मतपेटी हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी गगनदीप सिंह को सहायक नोडल अधिकारी, आदर्श आचार संहिता हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र को नोडल अधिकारी तथा समस्त उप जिलाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी, प्रेक्षक हेतु अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह को नोडल अधिकारी, मत पत्र हेतु बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सुरेश चंद जायसवाल को नोडल अधिकारी, टेन्टेज, प्रकाश एवं माइक व्यवस्था हेतु अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग लालजी यादव को नोडल अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड आजमगढ़ संजीव कुमार को सहायक नोडल अधिकारी, वीडियो कैमरा, सीसीटीवी एवं वेबकास्टिंग हेतु जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय को नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है l
उपरोक्त अनुसार नियुक्त नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय के संपर्क में रहेंगे, जिससे उन्हें बैठक इत्यादि की जानकारी हो सके l समस्त अधिकारियों के साथ समय-समय पर ज़ूम ऐप के माध्यम से प्रत्येक तीन दिवस में समीक्षा की जाएगी l जिसकी सूचना नोडल अधिकारी के व्हाट्सएप ग्रुप में समय-समय पर दी जाएगी, साथ ही उक्त ग्रुप में आप से संबंधित ईसीआई के निर्देश भी पोस्ट किए जाएंगे l

—–जि0सू0का0-आजमगढ़-13.03.2022——-

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot