ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |
आजमगढ़ जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर जो व्यक्ति विदेश यात्रा से आ रहे है, उन यात्रियों के नाम व मोबाइल नं0, रजिस्टर में दर्ज कराये। उन यात्रियों के लिए अलग से काउन्टर बनाये। इसी के साथ ही प्लेटफार्म की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने डीपीआरओ, डीसी एनआरएलएम व आइसीडीएस विभाग के अधिकारी को निर्देश को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व समूह की दीदीओं के वास्टअपग्रुप पर कोरोना वायरस से बचाव से सम्बन्धित एडवाइजरी भेजे। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिए कि दस्तक अभियान 16 मार्च से प्रारम्भ है, उसमें आशा परिवारों को पोषण से सम्बन्धित जानकारी के साथ ही साथ परिवार के प्रोफाइल का चेक करे यदि उनके परिवार मे कोई विदेश से व्यक्ति आ रहा है तो उसकी कांउसिलिगं करे। कोइ लक्षण हो तो उसको तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डा0 एके मिश्रा, डीसी एनआरएम बीके मोहन, डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे, स्टेशन अधीक्षक, रोडवेज के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।