आजमगढ़ : जिलाधिकारी ने आइसोलेशन आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया

ब्यूरो रिपोर्ट| आजमगढ़ |

      कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड

आजमगढ़ : जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पताल के सरफेस को पानी में मिश्रित सोडियम हाइड्रोक्लोराइड घोल से साफ-सफाई कराते रहें और अस्पताल के परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से अच्छी तरह धोएं, मुंह को टिशू या रुमाल से ढ़कें, बेवजह अपनी आंख, नाक या मुंह न छूएं, छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं। यदि मौसम की वजह से सर्दी, जुखाम, बुखार हो तो उससे घबराने की जरूरत नहीं है, डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। अफवाह न फैलाएं, लोगों को जागरूक करें।इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा सहित जिला अस्पताल के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।