आज़मगढ़ : पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट के शातिर अपराधी को किया गिरफ़्तार

ब्यूरो रिपोर्ट |

आज़मगढ़ ज़िले के थाना-बरदह पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट के शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिह* द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व मे बरदह पुलिस ने दुबरा बाजार से वांछित अभियुक्त कमलेश बिन्द पुत्र लल्लन बिन्द सा0 चकचोर्रा थाना बरदह आजमगढ को गिरफ्तार किया गया । जो मु0अ0सं0 24/2020 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट का अभियुक्त है। जो पूर्व में करीब आधा दर्जन चोरियों में लिप्त रहा है। यह शातिर किस्म का अपराधी तथा गैंग का सरगना है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot