मार्टिनगंज :तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ शपथग्रहण

विवेकानन्द पांडेय, मार्टिनगंज

मार्टीनगंज तहसील सभागार में तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव 28 फरवरी 2020 को सम्पन्न हुआ था । चुनाव में जीते राम अजोर यादव एडवोकेट को अध्यक्ष के पद पर , सुरेन्द्र नाथ मिश्रा एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष, परमेश्वरी लाल श्रीवास्तव एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर , उमेश कुमार सिंह एडवोकेट को महामंत्री के पद पर , चन्द्रेश यादव एडवोकेट को सहमन्त्री के पद पर एडवोकेट रामनयन तिवारी ने आज गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज धीरज श्रीवास्तव, एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार प्रेमकुमार राय थे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot