आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त ने कोरोना वायरस क़ो देखते हुए सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

 

साफ सफाई अत्यन्त खराब मिलने तथा अधिकारियों कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर व्यक्त की सख्त नाराजगी

अनुपस्थित दो अधिकारियों तथा 12 कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही उनसे स्पष्टीकरण तलब

आज़मगढ़ — मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु कार्यालय में की गयी व्यवस्थाओं और साफ सफाई की स्थिति जानने के उद्देश्य से बुधवार को मण्डलीय विकास भवन स्थिति कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश कार्यालयों में जहाॅं साफ सफाई की स्थिति अत्यन्त खराब मिली वहीं दो अधिकारियों के साथ ही कुल 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन रोकने के साथ ही उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय, अर्थ एवं संख्या, होमगार्ड्स, मत्स्य पालन, ग्रामीण अभियन्त्रण, सेवायोजन आदि कार्यालयों साथ ही गलियारे, सीढ़ी आदि स्थलों पर पर्याप्त गन्दगी पाई गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा ऐसे नाजुक हालात में भी साफ सफाई में कमी पाये जाने से स्पष्ट होता है कि अधिकारी एवं कर्मचारी कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति पूरी तरह सजग नहीं है।