आजमगढ़ : मण्डलायुक्त की नियमित समीक्षा का दिखा असर, सितम्बर से अब तक लगभग 400 कार्य हुए पूरे

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ | 

आज़मगढ़ मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी द्वारा निरन्तर की जा रही समीक्षा के परिणामस्वरूप मण्डल के जनपदों मंें सांसद निधि एवं पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत गत सितम्बर माह से अब तक लगभग 400 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को उनके कार्यालय के सभागार में विकास कार्यों के स्थलीय सत्यापन एवं गुणवत्ता की जाॅंच के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अन्सारी ने बताया कि सांसद निधि के अन्तर्गत 461 कार्यों के सापेक्ष 310 कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिसमें से कुछ कार्य सितम्बर माह से पहले पूर्ण हुए हैं। इसी प्रकार पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 के 171 कार्यों के सापेक्ष 162 पूर्ण हो गये हैं, अवशेष 9 कार्यों में से 8 कार्य प्रगति पर हैं जो इस माह के अन्त तक पूर्ण हो जायेंगे जबकि एक कार्य की धनराशि वापस की जा चुकी है। इसी क्रम में मण्डलायुक्त द्वारा इन निधियों में द्वितीय किस्त की डिमाण्ड के सापेक्ष धनराशि अवमुक्त किये जाने की अद्यत प्रगति के सम्बन्ध में पूछे जाने पर परियोजना निदेशक, डीआरडीए आज़मगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि द्वितीय किस्त हेतु 28 डिमाण्ड प्राप्त हुई हैं जिसमें 26 कार्यों हेतु द्वितीय किस्त की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आज़मगढ़ को निर्देश दिया कि कई कार्यों हेतु कार्यदायी विभाग द्वारा लगभग 2 वर्ष पहले ही डिमाण्ड उपलब्ध करा दी गयी थी, परन्तु उसे काफी अधिक समय तक लम्बित रखा गया।