प्रयागराज : मार्च में होगी 10 वीं व 12वीं की परीक्षा, यूपी बोर्ड वर्ष 2023 का एकेडमिक कैलेंडर वायरल-

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किए जाने के पहले वायरल हो जाने के बाद अब वर्ष 2023 का एकेडमिक कैलेंडर वायरल हो गया है। इसके मुताबिक वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मार्च में कराई जाएगी, जबकि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 16 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अफसरों से लेकर शासन तक सब इस मामले पर मौन हैं। यूपी बोर्ड के अफसर इतना जरूर कह रहे हैैं कि बुधवार और शुक्रवार को हुई जूम मीटिंग में शैक्षिक सत्र 2022-2023 के लिए एकेडमिक कैलेंडर पर चर्चा हुई है।

अभी पिछले माह यानी मार्च में वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था तो उस दिन माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्कालीन सभापति एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय प्रयागराज में थे। वह लखनऊ वापस जा रहे थे, तभी परीक्षा कार्यक्रम वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद वह रास्ते से वापस प्रयागराज लौटे और शाम को छह बजे आनन-फानन में मीडिया से वार्ता कर परीक्षा कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा की थी।

अब शैक्षिक सत्र 2022-2023 का एकेडमिक कैलेंडर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाने से माध्यमिक शिक्षा परिषद की शुचिता पर प्रश्न तो खड़े ही हुए हैं, किरकिरी भी हुई है। अब अफसर भले ही इसको लेकर कुछ भी कहें।
 
एकेडमिक कैलेंडर में प्रस्तावित तिथियां
  • सत्र आरंभ की तिथि- एक अप्रैल-2022
  • अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन- सितंबर 2022 अंतिम सप्ताह में
  • अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन- अक्टूबर 2022 के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में
  • अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना- नवंबर 2022 प्रथम सप्ताह तक
  • सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य पूर्ण करने की तिथि- 15 जनवरी 2023 तक
  • कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन- जनवरी 2023 तृतीय सप्ताह में
  • कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाओं एवं कक्षा-09 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन- एक फरवरी से 15 फरवरी-2023 तक
  • कक्षा 10 एवं 12 के प्री-बोर्ड परीक्षाओं एवं कक्षा-09 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना- 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक
  • बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की आयोजन- 16 से 28 फवरी 2023 तक
  • बोर्ड परीक्षा का आयोजन- मार्च 2023।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के शैक्षिक सत्र 2022-2023 एक अप्रैल से शुरू हो गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot