आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट सभागार में घरेलू/कामर्शियल गैस सिलेंडर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई, बैठक में क्या रहा ख़ास जाने इस खबर में
प्रेस नोट
आजमगढ़ 30 अप्रैल– अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में घरेलू/कामर्शियल गैस सिलेंडर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर कैसे सुरक्षित ढंग से प्रयोग किया जाए, इसके संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करें। श्री मिश्रा ने कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि साल में विशेषकर पुराने गैस कनेक्शन का एक बार रेगुलेटर एवं पाइप की चेकिंग करा लें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेंडर को प्रयोग करने के तरीके को एक पंपलेट पर छपवाकर दुकानों तथा घरेलू उपभोक्ताओं में वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि चूल्हा को ऊंचे स्थानों (मेज) पर एवं सिलेंडर को गिराया न जाए, इसके बारे में जागरूक किया जाए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि घरेलू/व्यवसायिक उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार घरेलू सिलेंडर का प्रयोग न करें, यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि बाजारों में अभियान चलाकर चेकिंग किया जाए। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार सिर्फ व्यवसायिक गैस सिलेंडर का ही प्रयोग करें।
बैठक में इंडियन, भारत, इंडेन आदि कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-30.04.2022——–