संवाददाता | ओम चन्द शर्मा |
गोंडा : जनता कर्फ्यू के मौके पर गोण्डा की जनता ने शाम 5 बजे शंख, घंटी, थाली बजाकर धन्यवाद दिया …. सफाई कर्मचारियों, डॉक्टर्स, सहयोगी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए यहां के लोग घर के बाहर निकलकर जनता कर्फ्यू में सहयोग करने पर पड़ोसियों को धन्यवाद दिया। कोरोना को हराने के लिए आपसी सहयोग की बात की और पर्यवारण से खिलवाड़ न करने की अपील की …. साथ ही आगे भी पीएम के कहने पर इस तरह सहयोग की बात कही। गोण्डा के डीएम नितिन बंसल व एसपी आर के नय्यर ने भी जनता कर्फ्यू पर लोगों का आभार व्यक्त किया और गुरुनानक चौराहे पर ताली बजाकर धन्यवाद किया …. गुरूनानक चौराहे गोण्डा डीएम व एसपी ने बजाई ताली। पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर जारी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु दोनों अधिकारी क्षेत्र में निकलकर भ्रमण कर आम जनमानस से अपने घर में रहकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की। इसके बाद गुरुनानक चौराहे पर ताली बजाकर राष्ट्र रक्षको का धन्यवाद किया।