जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा लाकडाउन के असवर पर किया गया निरीक्षणः आजमगढ़

ब्यूरो रिपोर्ट|

आजमगढ़ 25 मार्च– जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा लाकडाउन होने पर चैक, बवाली मोड़, सिधारी, रोडवेज तथा सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील किया है कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। आवश्यक वस्तुओं की कम नही है। उन्होने लोगों से यह भी कहा कि आवश्यकता की चीजों में दवायें अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से लें, सब्जी/खाद्य सामग्री या अन्य कोई आवश्यक सामग्री जो काफी आवश्यक हो, उसे भी अपने नजदीक की दुकानों से ही लें, पैदल एवं अकेले जायें, किसी भी वाहन का उपयोग न करें।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot