सब्जी मण्डी में भीड़ को देखते हुए सब्जी के थोक विक्रेता दुकानों पर जाकर सप्लाई का कार्य करेंगेः जिलाधिकारी
ब्यूरो रिपोर्ट |
आजमगढ़ 25 मार्च– जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि आजमगढ़ में सब्जी मण्डी में भीड़ होने की वजह से व्यवस्थाएं खराब हो रही हैं, इसलिए सभी 25 वार्डाें में अलग-अलग सब्जी की दुकाने चिन्हित की जा रही है एवं सब्जी के थोक विक्रेता भी उन्ही स्थानों पर जाकर सप्लाई का कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी 25 स्थानों के लिए दो-दो अधिकारी, एक संबंधित सभासद एवं भारत रक्षा दल के सदस्यों की कमेटी बनायी है, ये लोग वहाॅ रहकर शहर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।