भदोही : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अधिकारी/कर्मचारीगण की ली गई मीटिंग
✓बैठक में भदोही के मर्यादपट्टी में गाजी मियां मेले की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दिए गए दिशा- निर्देश
✓मेले में सुरक्षा के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, बिजली, स्वास्थ्य, साफ सफाई की गई है समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी श्रीमती आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रुप से ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारीगण की बैठक की गई जिसमें मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफ किया गया एवं उन्होंने बताया की मेले को सकुशल संपन्न कराना हमारा प्रमुख दायित्व है। किसी भी तरह की लापरवाही व गलत हरकत अक्षम्य है। मेला की सुरक्षा की दृष्टि से एचएसओ पुरूष एसआई, महिला एसआई, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, आर्म्स पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होम गार्ड और एक बटालियन पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।जनपद भदोही के मर्यादपट्टी में हिन्दू-मुस्लिम एकता की प्रतीक गाजी मियां का मेला हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष यह मेला रविवार से प्रारम्भ है। यह मेला नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के संयुक्त सहयोग से होता है मेला को दो जोन में बांटा गया है। आउटर जोन और इनर जोन में। इसके लिए काफी मात्रा में पुलिस बल व पीएसी की भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा प्रमुख जगहों पर सीसी टीवी से निगरानी रखी जा जाएगी। फायर बिग्रेड की भी व्यवस्था है। मेले में पेयजल, शौचालय, बिजली, स्वास्थ्य, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है। जिससे यहां आने वाले जायरीनों को दिक्कत न हो।