आजमगढ़ : 75 प्रतिशत से कम छात्र -छात्रा की है उपस्थिति, तो ऐसे छात्र छात्रवृत्ति हेतु पात्र नहीं होगे

आजमगढ़ 21 मई– जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के बायोमैट्रिक अटेण्डेंस प्रक्रिया लागू किये जाने से सम्बन्धित है। तद्क्रम में अवगत कराना है कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (दशम संशोधन) नियमावली 2021 के नियम-6 (xvii) में प्राविधान है कि शैक्षिक सत्र में 75 प्रतिशत या उससे ऊपर उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक भत्ता एवं शुक्ल प्रतिपूर्ति सुविधा अनुमन्य होगी। उक्त उपस्थिति आधार बेस उपस्थिति प्रणाली (भौतिक रूप से कक्षाओं के संचालन होने पर) को स्थापित करके प्रत्येक माह उपस्थिति प्रमाणित करने एवं यथा स्थान छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपलोड करने का उत्तरदायित्व संस्था का होगा। यदि किसी छात्र की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है तो ऐसे छात्र छात्रवृत्ति हेतु पात्र नहीं होगे तथा छात्र को यदि भुगतान हो गया है तो भुगतानित धनराशि का छात्र अथवा संस्था को वापस करनी होगी।
उक्त के क्रम में उन्होने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में अपने शिक्षण संस्थाओं में छात्र/छात्राओं के बोयामैट्रिक अटेण्डेंस हेतु बायोमैट्रिक मशीन लगाते हुए कार्यालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ को तत्काल सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।