बरदह : पूर्व विधायक ने लालगंज व मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के 50 गाँवो में वितरित किया राशन

उमेश राय | बरदह|

लालगंज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बेचई सरोज ने क्षेत्र के 50 गाँवो में घर -घर जाकर वनवासी समाज दलित परिवार दबे कुचले लोगो को खाद सामग्री राशन दाल तेल आलू आटा नमक पैकेट बनाकर क्षेत्र के गांवों में वितरित करते हुये केरोना वायरस महामारी से बचने के लिये प्रेरित किया और कहा कि घर से बाहर बेगैर जरूत के नही निकले हमेशा हाथ साबुन से धोये हमारी पहली प्राथमिकता है कि क्षेत्र का कोई गरीब असहाय परिवार भूखा न रहे वही गरीब असहाय परिवार राशन सामग्री पाकर चेहरे खिल उठे इस दौरान गुलाब राजभर ठाकुर सरोज बीडी लल्लन यादव सियाराम यादव संदीप यादव गुड़ु यादव नाटे नवनीत रविंदर समेत आदि लोग राशन वितरण में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिवली बाजार में सैकड़ो पैदल आ रहे राहगीरों को खाना खिलाकर रवाना किया

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot