ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़
पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे* द्वारा जनपद आजमगढ़ के रोडवेज बस स्टैण्ड का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आस पास की झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे गरीब व असहाय लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए कतारबद्ध कराकर अपने निर्देशन में परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक गोपनीय सुभाष चन्द्र भारती, पी0आर0ओ0 निरीक्षक शत्रुघ्न कुमार, का0 उत्कर्ष शुक्ल, का0 ऐश्वर्य मणि पाठक, का0 शरद मिश्रा, का0 पंकज कुमार सिंह, का0 रजनीकान्त, का0 चालक लालजी यादव, का0 चालक राणा प्रताप राय, का0 अनिल कुमार सिंह, का0 अमरजीत सोनकर, का0 राजेन्द्र सिंह, का0 चालक सुनील राय, का0 आदित्य पटेल व अन्य कर्मचारीगणों एवं उनके परिवारों/कुक के सहयोग से बनाये गये भोजन के साथ-साथ पानी की बोतल एवं डेटाल साबुन वितरित किया गया। साथ ही वहां लोगों को सजग रहने, साफ-सफाई रखने, सोशल डिस्टैन्सिंग (01 मीटर) बनाये रखने, सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहने, हाथ गन्दे ना दिख रहे हो तब भी समय-समय पर साबुन से (20 सेकेण्ड) अच्छी तरह से हाथ धुलते रहने के बारे में बताया गया। लाकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए महोदय द्वारा यह बताया गया कि प्रतिदिन इसी भाँति लोगों में परिक्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारीगणों के सहयोग से तैयार भोजन वितरित किया जायेगा। उक्त के पश्चात जनपद आजमगढ़ के बेलईसा सब्जी मण्डी के निकट झुग्गी झोपड़ियों एवं गरीब, असहाय लोगों में भी भोजन, पानी की बोतले व फलों का वितरण किया गया एवं उनसे अपील की गयी कि वे अपने घर में ही रहे तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन करें।