आशा राम वर्मा, अम्बेडकरनगर|
सम्पूर्ण देश कोरोना जैसे घातक संक्रमण बीमारी से जूझ रहा है तो वही पर किसान कोरोना वायरस के दहशत के बावजूद गन्ना लेकर अकबरपुर चीनी मिल पहुँच रहे हैं,,,और अकबरपुर चीनी मिल द्वारा किसानों के सुरक्षा के मद्देनजर चीनी मिल परिसर को लगातार सैनेटेराइज़ किया जा रहा है,,, आने वाले किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है,,, आने वाले किसानों के ट्रैक्टर ट्राली व ट्रकों के ऊपर दवा का छिड़काव करके सैनिटाइजर कराया जा रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्रो के द्वारा जागरुक किया जा रहा है,,,,चीनी मिल के गेट नंबर 1 से लेकर 7 तक सैनिटाइजर की व्यवस्था चीनी मिल यूनिट हेड सुनील कुमार यादव द्वारा कदम उठाकर किसानों को संक्रमण से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है।