आजमगढ़ : जिलाधिकारी ने मुबारकपुर में लॉक डाउन को कड़ाई से पालन करने का दिया निर्देश, जब तक जाँच रिपोर्ट नहीं आती  

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |

आजमगढ़- कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद लाकडाउन की स्थिति में जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा आज रैण्डम आधार पर मुबारकपुर के पुरा रानी समौधी में ठेला वाले, रेहड़ी आदि के परिवारों में खाद्यान्न का वितरण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सूची का सत्यापन किया गया। वहाॅ पर कुछ लोगों के नाम सूची में न होने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुबारकपुर को फटकार लगायी गयी तथा लेखपाल को चेतावनी दी कि सभी पात्र व्यक्तियों को आज सायं तक शत प्रतिशत राशन उपलब्ध नही हुआ तो आपके खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने मुबारकपुर पुलिस को सख्त निर्देश दिये कि मुबारकपुर मे मरकज से लौटे हुए व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट जब तक नही आ जाती है तब तक लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।