आजमगढ़ : जिलाधिकारी ने कहा की असहाय व्यक्तियों को होगी दवा की निःशुल्क होम डिलवरी 

ब्यूरो रिपोर्ट | आजमगढ़ |

आजमगढ़ – कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपरिहार्य परिस्थितियों में बिल्कुल असहाय व्यक्तियों को औषधि की आवश्यकता पड़ने पर अपने नजदीकी दवा विक्रेताओं को उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर उचित मूल्य पर दवा की निःशुल्क होम डिलवरी प्राप्त कर सकते हैं।
दवा विक्रेताओं में सर्वजन औषधि चक्रपानपुर मो0नं0 8417004994, अलनूर मेडिकोज मुबारकपुर 9211367726, सुमन मेडिकल हाल उंचीगोदाम रानी की सराय 9794040243, संगम एण्ड जेके फार्मा सठियाॅव 9415008636, छाया मेडिकल स्टोर जहानागंज शेरपुर 7081865153, भारत मेडिकल स्टोर बिलरियागंज 8726189510, शिव मेडिकल हाल जीयनपुर 9198460822, प्रकाश मेडिकल हाल बिन्दवल बिलरियागंज 7017785493, लाईफ मेडिकल स्टोर चांदपट्टी हरैया 7800941484, रामा मेडिकल स्टोर बाखालिस अजमतगढ़ 9807974424, मौर्या दवाखाना भीमवर बिलरियागंज 8874142424, जेबी मेडिकल हाल सरदहा महराजगंज 9415990421, गीतांजली मेडिकल हाल मालटारी अजमतगढ़ 9793000522, जेके मेडिकल स्टोर अजमतगढ़ 9260920592, श्री साईं मेडिकल हाल लालगंज 9415845886, सोनू मेडिकल हाल तरवां 9918725028, राज मेडिकल स्टोर ठेकमा 8750879430, अभिषेक फार्मा गोसाईं बाजार ठेकमा 7275912500, माॅ दुर्गा मेडिकल स्टोर मेहनाजपुर तरवां 9984745013, यसपी मेडिकल स्टोर अतरौलिया 9450926954, सरस्वती मेडिकल स्टोर कोयलसा 9889880065, माॅ गायत्री फार्मा क्लिनिक बूढ़नपुर 9415557533, अग्रहरि मेडिकल हाल अहिरौला 9318798716, चन्द्रा फार्मेसी पवई 8601841292, मौर्या मेडिकल स्टोर एण्ड क्लिनिक फार्मेसी निजामाबाद 9044865167, बसन्त मेडिकल हाल रानी की सराय 9956718536, आकिफ मेडिकल शाॅप सरायमीर 9795926251, जय भवानी मेडिसीन सेन्टर गंभीरपुर मुहम्मदपुर 9559283228, यसएके फार्मेसी संजरपुर सरायमीर 9532844011 तथा लकी मेडिकल स्टोर रासेपुर तरवां 9453112100 पर सम्पर्क कर होम डिलवरी मंगा सकता है।