नोबेल कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आजमगढ़ मंडल की तीनों जनपदों में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दैवी आपदा हेतु आर्थिक सहायता के अंतर्गत ₹1000 प्रति श्रमिकों एकमुश्त धनराशि जीविका एवं भरण पोषण हेतु पंजीकृत श्रमिकों को उपलब्ध कराई गई है| उप श्रम आयुक्त रोशनलाल ने पत्र के माध्यम से बताया कि आजमगढ़ जनपद में 10126, मऊ में 4059 व बलिया जनपद में 11780 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में ₹1000 प्रति श्रमिक के हिसाब से भेज दी गई है उन्होंने बताया कि श्रमिकों के बैंक खाते में दैवी आपदा राहत की धनराशि भेजने की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है इस कार्य हेतु जनपद आजमगढ़ के श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि कांत पांडे धीरज सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी मऊ जयशंकर प्रसाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलिया तथा कार्यालय के कर्मचारी कार्य में लगे हैंउन्होंने सभी श्रमिकों से अपील किया कि जिनके खाते अपडेट नहीं कराए गए हैं वह खाता अपडेट हेतु विभाग के पूर्व में जारी व्हाट्सएप नंबर पर विवरण भेज अपडेट करा ले जिसे देवी आप ताकि राहत राशि उनके खाते में प्रेषित किया जा सके