ब्यूरो रिपोर्ट|आजमगढ़ |
आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ को अपराध मुक्त किये जाने के मद्दे नजर चलाये जा रहे अभियान वांछित , वारण्टी की गिरफ्तारी व अवैध शराब वरामदगी के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद आजमगढ़ श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में दिनांक 04.04.2020 को मै प्र0नि0 श्री शेर सिह तोमर मय उ0नि0 श्री राजीव कुमार मय हमराह कर्मचारी गण के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र तलाश वारण्टी व वांछित व अवांछनीय तत्व व अवैध शराब व सुरागरसी पत्तारसी में मामुर था । तथा देखभाल क्षेत्र व गश्त करता हुआ पलिया माफी पुलिया के पास पहुचे की 03 व्यक्ति जीप की रोशनी मे दिखाइ दिए । पुलिस जीप को देखकर हड़वड़ा गए तथा दो व्यक्ति किसी तरह वाइक से भाग गए तथा एक अभियुक्त जो हम लोगो पर फायर करने लगा ,को मुझ प्र0नि0 मय हमराह ने अभियुक्त सचिन पुत्र जगधारी निवासी खैरुद्दीनपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को समय 04.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।