पुलिस अधीक्षक आजमगढ द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 04.04.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर , तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन में तथा मुझ प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में उ.नि. श्रीकृष्ण प्रजापति, मय हमराही कर्मचारी गण द्वारा अभियुक्त नखडु राम पुत्र नौबत राम निवासी कस्बा सराय थाना मुबारकपुर जनपद- आजामगढ को ग्राम कस्बा सराय अभियुक्त के घर से मु0अ0सं0 58/20 धारा 3/7 EC ACT के वाछिंत अभियुक्त को समय 11.35 बजे गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – नखडु राम पुत्र नौबत राम निवासी कस्बा सराय थाना मुबारकपुर जनपद- आजामगढ
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ.नि. श्रीकृष्ण प्रजापति
का. अरविन्द यादव