आजमगढ़ :पुलिस अधीक्षक प्रो0 श्री त्रिवेणी सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी सगड़ी श्री सिद्धार्थ तोमर के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय व उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराही फोर्स के आज दिनांक 04.04.2020 को क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि कुड़ही ढाला की तरफ से एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब लेकर बेचने के लिए ले जा रहा है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराही फोर्स के मुखबीर के बताये स्थान पर पहुँचे, जहाँ पर 01 व्यक्ति कुड़ही ढाला के पास आया तथा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन हमराही फोर्स द्वारा घेरकर उपरोक्त व्यक्ति को कुड़ही ढाला के पास ही पकड़ लिया गया । जिसने पूछने पर अपना नाम सूर्यभान साहनी पुत्र रामसकल सा0 कुड़ही थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ बताया । आरक्षी गण द्वारा तलाशी लिया गया तो कब्जे से एक प्लास्टिक पीपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ । कारण गिरफ्तारी बताकर नियमानुसार अभियुक्त सूर्यभान साहनी उपरोक्त को 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा इसके विरुद्ध फर्द तैयार कर थाना महराजगंज पर मु0अ0सं0 58/2020 धारा 60 एक्साइज एक्ट पंजीकृत किया गया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











