कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए रेल परिवहन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की ढूलाई हेतु विशेष ट्रेन की की गई व्यवस्था
आजमगढ़ 04 अप्रैल 2020 — अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आजमगढ़ डॉ0 दीनानाथ ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए रेल परिवहन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति/ ढूलाई हेतु विशेष ट्रेन/पार्सल वैगन की व्यवस्था की गई है। जिसमें न्यूनतम 5 पार्सल वैगन( प्रत्येक पार्सल बैगन क्षमता 23 टन या इससे अधिक) मांग होने पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक व्यवसायी समूह में उक्त मांग स्पेशल ट्रेन को मांग के अनुसार ए0 के0 सुमन सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोबाइल नंबर- 9794843952 व वाणिज्य कार्यालय वाराणसी मंडल मोबाइल नंबर- 97 97 84 39 66