आजमगढ़ : कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति का गठन
आजमगढ़ 07 अप्रैल– जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त आवश्यक वस्तुओं की विभिन्न माध्यमों से जनपद में उपलब्धता सुनिश्चित करने, जमाखोरी तथा कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है। जिसके लिए मुख्य राजस्व अधिकारी ने जनपद के समस्त व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की। सभी ने अवगत कराया कि जनपद में सभी आवश्यक खाद्य सामग्रियों/वस्तुओं का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है एवं सभी आवश्यक सामग्रियों की नियमित आपूर्ति भी जारी है।
जनपद की सभी तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जमाखोरी एवं कालाबाजारी पर प्रभावी प्रवर्तन हेतु 08 टीमें गठित हैं, जिसमें आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा तथा वाणिज्यकर के अधिकारी शामिल हैं। कहीं पर भ जमाखोरी एवं कालाबाजारी पाये जाने पर तत्काल एफआईआर कराने के आदेश है। टीम प्रतिदिन सभी तहसीलों में सक्रिय हैं एवं जांच कर रही है, अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ तुरन्त कड़ी कार्यवाही की जायेगी।