आजमगढ़ : व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो प्रेषित करने वाला बीडीसी सदस्य गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रभारी निरीक्षक बरदह नंद कुमार तिवारी मय हमराही कर्मचारीगण के थाना से प्रस्थान कर तलाश वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी व रात्रि गश्त हेतु दुबरा बाजार में मौजूद था कि उसी दौरान मेरे द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से जुड़े सम्भ्रान्त लोगों के बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप डिजिटल वालेन्टियर ग्रुप को देखा जा रहा था तो पाया गया कि समय 18:02 बजे धर्मेंद्र सरोज नाम के व्यक्ति द्वारा अपने मो0नं0- 9919600410 के माध्यम से दो अदद अश्लील तस्वीर जो समलैंगिक सम्बन्धों पर आधारित है तथा उसके नीचे मस्जिद में इस्लाम मजबूत होता हुआ उल्लिखित किया गया है । उक्त वायरल तस्वीर को लेकर ग्रुप के अन्य सदस्यों द्वारा काफी रोष व्यक्त करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तथा मोबाइल फोन के माध्यम से कार्यवाही की मांग की गई है । वायरल तस्वीर को लेकर एक वर्ग विशेष में काफी आक्रोश है । जिसके क्रम में तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-84/2020 धारा 292,295ए,505 भादवि व 67ए आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवणी सिंह को हुई तो तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बरदह निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरदह नन्द कुमार तिवारी द्वारा धर्मेंद्र सरोज के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो मालूम हुआ कि वह ग्राम पुरसुड़ी का निवासी है तथा उसके पिता का नाम स्व0 बाबू राम सरोज है नाम पते की जानकारी होने के पश्चात तत्काल उसकी गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी मय हमराही कर्मचारीगण के साथ ग्राम पुरसुड़ी धर्मेंद्र उपरोक्त के घर पहुंचा तो देखा कि धर्मेंद्र घर के बाहर बैठा हुआ था उसे हिरासत में लेकर जामा तलाशी ली गई तो पहने हुए पैन्ट की दाहिने जेब से एक अदद मोबाइल फोन ओपो मॉडल A-71 पाया गया । वायरल तस्वीर के बाबत पूछताछ की गई तो गलती के लिए माफी मांगने लगा है आरोपी धर्मेंद्र पुत्र स्व0 बाबू राम सरोज उपरोक्त के इस कृत्य से जो जानबूझकर और दुर्भावना पूर्वक किसी धर्म तथा उसके समूहों को अपमानित किए जाने के लिए वायरल किया गया है | जिससे शांति भंग किए जाने तथा हिंदू/मुस्लिम के बीच शत्रुता,घृणा तथा वैमनस्यता पैदा करने भड़काने का भरपूर प्रयास किया गया है ।