ब्यूरो रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कड़े निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल नेतृत्व में गौ-हत्या के विभिन्न मुकदमों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र रौनापार मय फोर्स द्वारा त्रुटि रहित सघन चेकिंग व गौ-हत्या के अपराध में वांछित अभि0 गणों की तलाश की जा रही थी। तथा देश/ प्रदेश में सरकार द्वारा घोषित लाक डाउन का अनुपालन कड़ाई के साथ कराया जा सकें। दौरान चेकिंग तलाशी रौनापार तिराहे पर मौजूद था कि मुखबिर खास की सूचना पर गौ-हत्या के विभिन्न अपराधों में वाँछित अभि0 कही भागने के लिए खोजौली तिराहे पर भार वाहक वाहन का इंतजार कर रहें हैं। जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं, मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रौनापार मय फोर्स के द्वारा खोजौली तिराहा थाना क्षेत्र रौनापार पहुँचकर समय करीब 09.30 बजे वाँछित अभि0 गणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण के नाम व पताः-
हलीम पुत्र अमीन निवासी फत्तेपुर(करमैनी) थाना रौनापार आजमगढ़
गुफरान पुत्र स्व0 जलील निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
मो0 जावेद उर्फ सोनू पुत्र नसरुद्दीन थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
मो0 सलमान उर्फ सल्लू पुत्र नसरुद्दीन निवासी सोनबुजुर्ग थाना रौनापार जनपद आजगमढ़
अरमान अहमद पुत्र ईमरान अहमद निवासी ग्राम सोनबुजुर्ग थाना रौनापार जनपद आजमगढ़