रिपोर्ट आजमगढ़
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे गो-वध के वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे आज दिनांक 11-04-2020 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर के दिशा निर्देशन मे मुझ प्र0नि0 संदीप यादव व उ0नि तारकेश्वर राय व मय हमराह द्वारा कस्बा माहुल (फूलपुर तिराहा) पर समय करीब 12.20 बजे अभियुक्तगण 1- मो0 महताब पुत्र समसुद्दीन उर्फ बेचन 2- मो0 रेहान पुत्र बनन्न 3- शाहआलम उर्फ प्रधान पुत्र इरफान कुरैशी निवासीगण ग्राम चक-मकसूद जहाँ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 4- मो0 अब्दुल्ला पुत्र रियाज अहमद सा0 कुरैशी मोहल्ला माहुल थाना अहरौला आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर गौ कसी का अभियोग पंजीकृत है जिसका विवरण निम्नवत है-
1. दानिश उर्फ कल्लू पुत्र नुरूलैन सा0 नसीरपुर, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ।
वांछित मुकदमा –
1. मु0अ0सं0 23/20 धारा 3/5/8 गोवध अधि011 पशुक्रुरता अधि0 व 429 भादवि थाना बिलरियागंज आजमगढ़