आजमगढ़ : मण्डलायुक्त तथा डीआईजी ने मुबारकपुर में चिन्हित हाटस्पाट का लिया जायजा

ब्यूरो रिपोर्ट 

लाकडाउन, मेडिकल चेकअप, कोरेन्टीन, उपलब्ध सेवाओं आदि , सतर्क दृष्टि बनाये रखने का दिया निर्देश

आज़मगढ़ – मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी तथा डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने मुबारकपुर में चिन्हित हाटस्पाट ग्राम चक सिठकी में उपलब्ध सेवाओं सहित लाकडाउन की स्थिति, मेडिकल चेकअप, कोरेन्टीन किये गये लोगों हेतु भोजन व्यवस्था आदि की विस्तृत समीक्षा किया, इसके साथ ही सठियाॅंव के आरके फार्मेसी कालेज एवं खुकुरीपुर में क्रासबेल कालेज आज फार्मेसी में स्थापित शेल्टर होम का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने शनिवार को मुबारकपुर कस्बे के भ्रमण के दौरान स्थानीय थाने में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र सिंह के साथ ही पुलिस, राजस्व, नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर लाकडाउन तथा पूरी तरह सील किये गये ग्राम चक सिकठी के सम्बन्ध में पूरी जानकारी ली। इस दौरान अवगत कराया गया कि ग्राम चक सिकठी जिसकी कुल आबादी 2950 है, में विगत दिनों दिल्ली के निजामामुद्दीन मरकज़ से कुल 17 लोग जमात में आये थे, जिनकी मेडिकल जाॅंच कराई गयी तो उसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पाज़ीटिव आई थी। उक्त तीनों लोग गज़ियाबाद, अन्ध्र प्रदेश एवं तिलंगाना के हैं तथा इन लोगों के सम्पर्क में 17 स्थानीय लोग आये थे उनकी भी जाॅंच कर्रा गयी जिसमें हबीबुर्रहमान नामक व्यक्ति की रिपोर्ट पाज़ीटिव आयी थी। रिपोर्ट पाजीटिव होने के कारण हबीबुर्रहमान के परिवार के 5 लोगों को भी क्वरेन्टीन किया गया है, इस प्रकार कुल 39 लोगों को क्वरेन्टीन/आइसोलेशन में रखा गया है। उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि उक्त ग्राम में 495 राशन कार्डों में 490 कार्डों पर खाद्यन्न वितरण किया गया है तथा 5 दिहाड़ी मजदूरों को एक-एक हजार रुपये योजना के तहत दिये गये हैं, जबकि तहसील से राशन सहायता देने हेतु 30 लोगों को चिन्हित किया गया है तथा चिन्हांकन का कार्य अभी जारी है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि चिन्हित हाटस्पाट को सील करने हेतु 7 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी है। उक्त ग्राम में डोर टू डोर फल, सब्जी, दूध आदि सामग्री पहुंचाने हेतु 3 ठेले व दो किराने की दुकानों को लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान एमओआईसी डा. सी यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 64 टीमों द्वारा ग्राम चक सिकठी एवं उसके आसपास के गांवों व मुहल्लों के कुल 9725 परिवारों के 37115 लोगों की जाॅंच कराई गयी जिसमें बुखार, सर्दी आदि से ग्रसित पाये गये 55 लोगों को एहतियातन होम कोरेन्टीन किया गया है।

मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्वरेन्टीन में रखे गये लोगांे पर सदैव सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा उनको आवश्यक सुविधायें भी समय उपलब्ध करायें। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि यह काफी नाजुक समय है ऐसी में क्वरेन्टीन में रखे गये किसी भी व्यक्ति को बाहर किसी भी दशा में बाहर जाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया संवेदनशील वार्डों के सेनीटाइजेशन का कार्य किसी भी दशा में बाधित नहीं होना चाहिए। इसके अलावा फागिंग तथा साफ सफाई भी निरन्तर होनी चाहिए। मण्डलायुक्त ने इसी क्रम में यह भी निर्देश दिया कि संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय बुद्धजीवी वर्ग का सहयोग लेकर जमात से लौटे लोगों अथवा जमात वालों के सम्पर्क में आये लोगों के चिन्हांकन का कार्य जारी रखें। डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिया कि क्वरेन्टीन में रखे गये लोगों पर दृष्टि बनाये रखने के लिए 8-8 घण्टे की तीन शिफ्ट में पुलिस ड्यूटी लागाई जाय। उन्होंने यह भी कहा कि लाकडाउन का उल्लंधन करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही करने में कोई मुरव्वत नहीं दिखाई जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि बड़ी संख्या में वाहन चालान करने, जुर्माना वसूली और जेल भेजने की कार्यवाही की जा चुकी है और लाकडाउन में सहयोग नहीं वालों के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला निरन्तर जारी रहेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्र, उप जिलाधिकारी रावेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस मुहम्मद अकमल खाॅं, ईओ नगर पालिका परिषद मुबाकरपुर रापति बैस, सीएचसी मुबारकपुर के डा. सी यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।