आजमगढ़ : कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने कि जाँच

ब्यूरो रिपोर्ट 

आजमगढ़ – कोविड-19 के दृष्टिगत लाकडाउन की अवधि में जनपद के जरूरतमन्दों को खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की जा रही है, की शिकायत की जा रही है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने स्वयं ग्राम कनैला, जहानागंज में खाद्यान्न वितरण की रैण्डम आधार पर जांच की गयी एवं खण्ड विकास अधिकारी की टीम बनाकर भी जांच करायी गयी। जिसमें पाया गया कि कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम कनैला जहानागंज के कोटेदार के राशन की दुकान को निलम्बित करने व कोटेदार प्रदीप राजभर पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये एवं खाद्यान्न वितरण ठीक से कराये जाने हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारी को निलम्बित करने का निर्देश दिये।
इसी के साथ ही ग्राम महुला के कोटेदार भोला एवं ग्राम मुत्कल्लीपुर पवई के कोटेदार रामप्रवेश मौर्य द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम महुला के कोटेदार भोला व ग्राम मुत्कल्लीपुर के कोटेदार रामप्रवेश मौर्य के राशन की दुकान को निरस्त करने के निर्देश दिये।