एक माह के अन्दर बाहर से आये 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का रैण्डम आधार पर जांच कराया जाय – जिलाधिकारी
आजमगढ़ 12 अप्रैल 2020 — कोविड-19 के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन कोरेनटाइन सेण्टरों में बाहर से आये लोगों को कोरेनटाइन किया गया है, उन लोगो को कितने दिन कोरेनटाइन किया गया, इसकी सूची एमओआईसी से सूची बनवा कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जो लोग जनपद में एक माह के अन्दर बाहर से आये है, और जिसकी उम्र 50 वर्ष से अधिक हो उन लोगों का रैण्डम आधार पर जांच कराये। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि जो कैदी जेल से रिहा हुए है, उनको कोरेनटाइन किया गया है। इस सम्बन्ध में जेल अधीक्षक के साथ बैठक कर समीक्ष करे। जिलाधिकारी ने सीडीओ, सीआरओ व एडीएम प्रशासन को कोरेनटाईन सेण्टरों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरू प्रसाद, सीएमओ डा0 एके मिश्र उपस्थित रहे।