आजमगढ़ : खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बैंक से वित्त पोषित लाभार्थी अपना आवेदन पत्र उत्पादन एवं बिक्री के आकड़े सहित दिनांक 29 अगस्त 2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय आजमगढ़ में प्रस्तुत करें
प्रेस नोट
आजमगढ़ 24 अगस्त– जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित खादी एवं ग्रामोद्यागी इकाइयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाइयों के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार योजना मद में जनपद के लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाना है। विगत 5 वर्षों में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत अच्छी इकाईयों को जनपद स्तर पर उपायुक्त उद्योग महोदय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा चयन उपरान्त पुरस्कार हेतु कार्यवाही की जायेगी। जिसमें लाभार्थियो को नाम व पता, उद्योग का नाम, वित्तपोषण वर्ष, बैंक द्वारा स्वीकृत/वितरित धनराशि, उत्पाद का प्रकार, उत्पादन एवं बिक्री तथा रोजगार सृजन का ब्यौरा उपलब्ध कराना होगा।
उन्होने कहा कि जनपद आजमगढ़ में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बैंक से वित्त पोषित लाभार्थी अपना आवेदन पत्र उत्पादन एवं बिक्री के आकड़े सहित दिनांक 29 अगस्त 2022 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय आजमगढ़ में प्रस्तुत करें। विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सिधारी आजमगढ़ से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-24-08-2021—–