आजमगढ़ : पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 25 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 1.00 बजे के मध्य एनआईसी के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा किया जायेगा
प्रेस नोट
आजमगढ़ 24 अगस्त– जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार मौर्य ने बताया है कि सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की अध्यक्षता में पोषण पाठशाला का आयोजन दिनांक 25 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 1.00 बजे के मध्य एनआईसी के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम “सही समय पर ऊपरी आहार’’ है। जो प्रतिभागी इस कार्यक्रम में एनआईसी के माध्यम से जुड़ेंगे, उन्हें वेब-कॉस्ट के समय विषय विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे जाने का विकल्प होगा। यदि प्रतिभागियों के पास कोई प्रश्न हो तो उसे हार्ड एवं साफ्ट कापी में जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रेषित करना है। इस कार्यक्रम का लाइव वेब कास्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक http://webcast.gov.in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जनमानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-24-08-2021—–