आजमगढ़ : थाना दीदारगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल|

 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद आजमगढ़ द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जनपद आजमगढ़ के निर्देशन में एवं श्रीमान् पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में आज दिनांक 13.4.2020 को थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह के आदेश से उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पान्डेय मय हमराह के थाना हाजा से प्रस्थान कर नोवेल कोरोना वायरस के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र व अन्तर्गत अभियान अवैध शराब व तलाश वांछित अपराधी, वारन्टी मामूर था कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध नाजायज शराब लेकर औरंगाबाद की तरफ से आ रहा है जो सुरहन मोड से कौरा गहनी की तरफ जाने वाला है यदि जल्दी किया जाए तो पकडा जा सकता है । मुखविर कि सूचना पर विश्वास करके मैं S.I मय हमराहीगण मय मुखविर खास के सुरहन मोड पर पहुच कर अपने को छिपते-छिपाते हुए आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि कुछ ही देर मे एक व्यक्ति अपने हाथ मे झोला लिए हुए औरंगाबाद की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया कि मुखविर खास ने ईशारा करके हट बढ़ गया । जैसे ही व्यक्ति सुरहन मोड़ पर पहुचा कि मैं S.I मय हमराही के एक वारगी दविश देकर घेर घारकर उस व्यक्ति को सुरहन मोड़ पर ही पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दुर्गेश राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर नि0 कौरा गहनी थाना-सरायमीर जनपद- आजमगढ़ बताया, जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक झोले में 28 शीशी अवैध देशी शराब नाजायज बरामद हुआ । उक्त व्यक्ति से शराब रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासीर रहा और बार बार अपनी गलती की माफी मांगने लगा । अभि0 का यह कार्य अन्तर्गत धारा 60 EX. ACT का दण्डनीय अपराध है कि कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में समय 06.30 बजे लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही हैं।
गिरफ्तार नामजद अभियुक्त का नाम व पता-
दुर्गेश राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर सा0 कौरा गहनी थाना सरायमीर,जनपद आजमगढ़ ।
अपराधिक इतिहास –
मु0अ0सं0 60/20 धारा 60 EX. ACT थाना दीदारगंज, आजमगढ़ ।
बरामद माल
28 शीशी अवैध देशी नाजायज शराब ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
उ0नि0श्री अखिलेश चन्द्र पान्डेय थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ ।
का0 सदानन्द सिंह थाना दीदारगंज,जनपद आजमगढ़ ।
का0 दुर्गेश कुमार थाना दीदारगंज,जनपद आजमगढ़ ।