शिवपाल से पूछा गया कि इस बात की चर्चा है कि अगर मुलायम सिंह स्वास्थ्य कारणों से मैनपुरी से नहीं लड़ेंगे तो आप भाजपा के सहयोग से मैनपुरी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, शिवपाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि नेताजी स्वस्थ रहें और पुनः चुनाव लड़े और जीतें. यदि वह नहीं लड़ना चाहते हैं तो देखेंगे कि तब क्या हालात मोड़ लेते हैं. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव वर्तमान में सांसद हैं. अगर मुलायम सिंह यादव 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ें तो पूरी संभावना है कि शिवपाल यहां से चुनाव लड़ जाएं. बताया जा रहा है कि तब भाजपा उन्हें समर्थन दे सकती है. ऐसे में सपा व प्रसपा इस यादव बहुल सीट पर आमने सामने होगी.
उन्होंने हमें स्टार प्रचारक तक नहीं बनाया. अगर चुनावी दौरे के लिए हेलीकाप्टर दिया होता तो हर सीट पर सपा को 20000 वोट अतिरिक्त दिला दिया होता. अब अपनी पार्टी संगठन मजबूत कर रहे हैं, यादव समाज को एकजुट करने का काम भी यदुकुल मिशन के जरिए चलता रहेगा। दोनों काम साथ-साथ होंगे. एक सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि डीपी यादव सियासी तौर पर भी उनके साथ आ गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले हम लोग सभी सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेंगे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 48 सीट पर लड़े थे. इस बार उससे ज्यादा ही लड़ेंगे. हालांकि उन्हें किसी भी सीट पर विजय नहीं मिली थी.