भदोही : गैंगस्टर/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु पुलिस व प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान
प्रेस नोट
जनपद भदोही
◆गैंगस्टर/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान
◆चिन्हित शराब माफिया अंतर्जनपदीय अभियुक्त गुलाब जायसवाल द्वारा अवैध/जहरीली शराब की तस्करी/निष्कर्षण जैसे जघन्य अपराध से अर्जित की गई चल/अचल सम्पत्ति को 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया जब्त
◆जब्त की गई सम्पत्ति की कुल कीमत 02 करोड़ 57 लाख 88 हजार 05 सौ 34 रुपए
◆जब्त की गई सम्पत्ति में गैंग लीडर/माफिया उपरोक्त व गैंग के शातिर सदस्य अनिल जायसवाल द्वारा अवैध शराब तस्करी से अर्जित दो गांवों में भूमि, मकान, दो/चार पहिया वाहन व बैंक में जमा नगद रुपया है शामिल
◆शराब माफिया के विरुद्ध जनपद सहित विभिन्न जनपदों में अवैध शराब तस्करी/निष्कर्षण, हत्या के प्रयास, गुंडा व गैंगस्टर सहित गम्भीर अपराधों के 03 दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत
◆ चिन्हित शराब माफिया गुलाब जायसवाल हिस्ट्रीशीटर व जनपद स्तर का टॉप टेन अभियुक्त है
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में संगठित होकर अपराध कारित करने वाले पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कुख्यात गैगस्टर अभियुक्तगण गुलाब जायसवाल पुत्र विश्वनाथ जयसवाल, अनिल जायसवाल पुत्र गुलाब जायसवाल निवासीगण ग्राम गंगारामपुर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही अपने भौतिक, आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु वर्ष 1992 से अवैध/ अपमिश्रित शराब का निर्माण व तस्करी जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। गैंग लीडर अभियुक्त गुलाब जायसवाल उपरोक्त व उसके पुत्र/गैंग के सक्रिय सदस्य अनिल जायसवाल द्वारा अवैध/अपमिश्रित शराब तस्करी से अर्जित धन से निर्मित/क्रय की गई अचल संपत्ति ग्राम हरिकरनपुर स्थित मकान/दुकान अनुमानित कीमत ₹1,47,62,000/-, ग्राम गंगारामपुर व सरायभावसिंह स्थित 1.233 हेक्टेयर भूमि कीमती ₹84,69,000/- व दो पहिया/चार पहिया वाहन (अर्टिगा कार, बोलेरो वाहन, एस्कॉर्ट ट्रैक्टर, 03 मोटरसाइकिल) अनुमानित कीमत ₹16,55,000/- तथा बैंक खाते में जमा ₹9,02,534/- कुल चल/अचल सम्पत्ति कीमती ₹2,57,88,534/- (02 करोड़ 57 लाख 88 हजार 05 सौ 34 रुपये) को जिला मजिस्ट्रेट भदोही के आदेश दिनांकित 31 अगस्त, 2022 के अनुपालन में भदोही पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया।
चिन्हित शराब माफिया गुलाब जायसवाल हिस्ट्रीशीटर व जनपद स्तर का टॉप टेन अभियुक्त है व अनिल जायसवाल थाना स्तर का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त हैं।
इनके विरुद्ध जनपद सहित विभिन्न जनपदों में अवैध शराब तस्करी/निष्कर्षण, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, गुंडा व गैंगस्टर सहित गम्भीर अपराधों के 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।