आजमगढ़ : शहर के लगभग 10 विद्यालयों का स्वतः भ्रमण कर ई-लर्निंग के द्वारा पठन पाठन – जिला विद्यालय निरीक्षक
आजमगढ़ 13 अप्रैल– जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 वीके शर्मा ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय के मार्ग-दर्शन एवं निर्देश के क्रम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लाकडाउन की स्थिति में घर बैठे अध्ययन सामग्री कक्षा 9 से 12 के सभी विषयों के शैक्षिक पंचांग के अनुसार माह अप्रैल 2020 के अध्ययन हेतु दो अध्याय के नोट/टिप्स तथा छात्र-छात्राओं की किसी प्रकार की पृच्छा (Quire हेतु विषय के अनुभवी शिक्षकों के मोबाइल नम्बर प्रधानाचार्यगण को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा इसका फीडबैक लिया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शहर के लगभग 10 विद्यालयों का स्वतः भ्रमण कर ई-लर्निंग के द्वारा पठन-पाठन के सम्बन्ध में प्रधानाचार्यगण एवं विषय विशेषज्ञों से वार्ता की गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यगणों से अपेक्षा किया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद (यू0पी0बोर्ड) के अन्तर्गत विषयवार छात्र-छात्राओं का व्हाट्सअप गु्रप बना लंे तथा पठन-पाठन हेतु अध्यापक एवं छात्र आपस में विचार विर्मश करते रहें। क्योंकि ई-कन्टेंट और पढ़ाई अनवरत चलेगी तथा प्रधानाचार्यगण को अग्रणी भूमिका करने की अपेक्षा है। साथ ही जो प्रारूप व्हाट्सअप गु्रप में पूर्व में भेजा गया है, उस पर आवश्यक सूचना फीडबैक के रूप में प्रधानाचार्यगण प्रेषित करना सुनिश्चित करें।