निजामाबाद/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनाट गांव स्थित निजी स्कूल में बुधवार को स्कूल गए दसवीं के छात्र ने स्कूल प्रबंधक और अध्यापक पर बेरहमी से पिटाई करने आरोप लगाया है. दरअसल, खैरूद्दीनपुर गांव निवासी अखिलेश यादव का बेटा सनी कक्षा 10वीं का छात्र है. आरोप है कि सात सितम्बर को उसने स्कूल के कार्यालय में पहुंचकर पढ़ाई न होने की शिकायत की. इससे नाराज होकर प्रबंधक और अध्यापक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी.
छात्र का आरोप है कि उसे मुर्गा भी बनाया गया. साथ ही उसे लंच करने भी नहीं दिया गया. शिकायत करने पर छात्र को स्कूल से नाम काटकर भगाने की धमकी भी दी गई. इस संबंध में छात्र के पिता ने गुरुवार की सुबह निजामाबाद थाने में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पिता का आरोप है कि छात्र के पैर पर पिटाई के निशान हैं. जब स्कूल प्रबंधक से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. उपनिरीक्षक रंजय सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.